JNMDA Vacancy 2025: जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल ने 2025 में ग्रुप B और C पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन जैसे कुल 7 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो क्लर्क और सहायक के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। JNMDA, जो संगीत नाटक अकादमी के अंतर्गत आता है, भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नीचे हम आपको इस आर्टिकल में JNMDA Vacancy 2025 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं और बताने वाले हैं की इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
JNMDA Vacancy 2025 – Overview
Organization Name | Jawaharlal Nehru Manipur Dance Academy (JNMDA) |
Post Name | Junior Clerk and Various |
Total Post | 07 |
Registration Start | Started |
Last Date Of Registration | 20 Junior 2025 (11:59 PM) |
Application Mode | Offline |
Website | www.jnmdaimp.com |
असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन शुरू, जाने कैसे करें आवेदन और क्या चाहिए योग्यता – JNMDA Vacancy 2025?

आपको हम बताना चाहेंगे की जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन के 07 पदों को भरने के लिए 06 मई 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को ऑफलाइन के द्वारा ही अपना आवेदन करना होगा।
आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद ही जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल की तरफ से उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
JNMDA Vacancy 2025 Last Date
जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन के 05 पदों को भरने के लिए 06 मई 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया हैं।
इन सभी पदों पर आवेदन प्रकिया शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जून 2025 तक ही हैं।
अगर आपको जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल के द्वारा निकले गए JNMDA Vacancy 2025 से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए। तो आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Category Wise Required Vacancies of JNMDA Vacancy 2025
पोस्ट नाम | कुल |
जूनियर स्टेनोग्राफर | 07 |
JNMDA Vacancy 2025 Age Limit
जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल के द्वारा निकले गए असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए।
ST/SC/OBC और अन्य आरक्षित वर्ग की श्रेणी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से आयु सीमा में छूट अलग से दी जायेगी।
हालंकि आयु सीमा की गणना की बात करें तो नोटिफिकेशन के आधार पर की जायेगी।
Also Read: CSIR NBRI JSA Vacancy 2025: जूनियर सचिवालय सहायक समेत अन्य पदों भर्ती, 12वी पास योग्य
JNMDA Vacancy 2025 Qualification
अगर आप जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल के द्वारा निकले गए असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो अलग अलग पदों के हिसाब से शैक्षिक योग्यता भी अलग अलग तय किया गया है।
असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर (Group B) पदों के लिए:
असिस्टेंट: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और कार्यालय कार्य में 6 वर्षों का अनुभव आवश्यक है।
स्टेनोग्राफर: इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड और 45 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड (अंग्रेजी/हिंदी) आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षों का अनुभव भी अनिवार्य है।
क्लर्क और असिस्टेंट टेक्नीशियन (Group C) पदों के लिए:
सीनियर क्लर्क: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री और 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड आवश्यक है। 5 वर्षों का क्लेरिकल अनुभव अनिवार्य है।
जूनियर क्लर्क: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अंग्रेजी में 30 wpm या फिर हिंदी में 25 wpm की टाइपिंग करने की स्पीड आवश्यक है।
असिस्टेंट टेक्नीशियन: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (10+2) के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेज और लाइटिंग में सर्टिफिकेट और 3 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है।
हालंकि सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक को क्लिक करना होगा और उसके बाद सभी पदों पर मांगी गयी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्राप्त करके ही अपना आवेदन करना होगा।
JNMDA Vacancy 2025 Application Fees
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार को 400 रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
प्रत्येक महिला उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो को 400 रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लोगो को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए करना होगा।
JNMDA Vacancy 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत –
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- 12वीं पास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- स्टेनोग्राफर स्किल आदि।
JNMDA Vacancy 2025 Salary Per Month
पोस्ट नाम | वेतन स्तर |
---|---|
सहायक | लेवल-6 (₹35,400–₹1,12,400) |
आशुलिपिक | लेवल-6 (₹35,400–₹1,12,400) |
उच्च श्रेणी लिपिक | लेवल-4 (₹25,500–₹81,100) |
कनिष्ठ लिपिक | लेवल-2 (₹19,900–₹63,200) |
सहायक तकनीशियन | लेवल-2 (₹19,900–₹63,200) |
JNMDA Vacancy 2025 Selection Process
जवाहरलाल नेहरू मणिपुर डांस अकादमी (JNMDA), इंफाल की तरफ से निकले गए पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
JNMDA Vacancy 2025 Apply Offline
इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन माध्यम से संपन्न की जाएगी। जिसके लिए हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि कैसे आवेदन करना है।
सबसे पहले आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड कर लेने के बाद इसे अच्छी तरह से पढ़ ले और इसके अंत में दिए गए नोटिफिकेशन को प्रिंट आउट करके निकाल ले।
प्रिंट आउट कर लेने के बाद इसे अच्छी तरह से भर ले।
सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 20 जून 2025 से पहले तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दे।
Apply Form Sending Address :- Director, Jawaharlal Nehru Manipur Dance Academy, Imphal – 795001
इस तरह आपका JNMDA Vacancy 2025 के लिए आवेदन सफल हो जाएगा।
JNMDA Notification | Check Here |
Apply Link | Click Here |
Conclusion
आज हमने आपको JNMDA Vacancy 2025 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी ऊपर दी हैं। अगर आपको CSIR CBRI Vacancy 2025 से संबधित कोई भी सवाल हैं। तो आप हमारा Whatsapp और Telegram Group ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको सरकारी नोकरी से लेकर कोर्स और रिजल्ट की सम्पूर्ण जानकारी देते रहेंगे।

मेरा नाम विकास है, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ. मैंने अपना स्नातक की पढ़ाई उदय प्रताप कॉलेज (UP College) से संपन्न की। मै 6 वर्षो से इस Job और Education संबंधित आर्टिकल लिख रहा हूँ। अभी मैंने lime-heron-997517.hostingersite.com में भी अपना योगदान दे रहा हूँ। मेरा हमेशा से ही यही उद्देश्य रहा है की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारो तक सटीक और असली खबरें पहुचायी जाए जिससे उन्हें मदद मिल सके अपने सपनो को पूरा करने में, गलत और अफवाह वाले खबरों से मैंने हमेशा ही सख्ती बरती है। आप सभी को मेरे द्वारा लिखे गए लेखो में कही भी कुछ लगे की गलती हुई हो मुझे बेझिझक संपर्क करे। धन्यवाद !
मेरा ईमेल id :- vikasaf9@gmail.com